अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जहाँ दुनिया भर में मनाया जा रहा है वही भारत पाकिस्तान की सीमा अटारी सरहद पर भी बीएसएफ के जवानों द्वारा गैलरी स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं बीएसएफ के डीआईजी और जवानो द्वारा बड़ी संख्या में योगा कर योग दिवस को मनाया गया. इस मौके पर डीआईजी बीएसएफ ने देशवासियों को योग दिवस की बधाई दी और कहा आरोग्य रहने के लिए योग करना जरूरी है इसलिए बीएसएफ के जवानों को योग दिवस के अलावा भी रोज योग कराया जाता है. क्योंकि बीएसएफ देश की सुरक्षा की पहली पंक्ति हैं अगर जवान फिट होंगे तभी देश की सुरक्षा कर पाएंगे और बीएसएफ इसके लिए प्रतिबद्ध है.
#Attariborder #IndiaPakistanborder #BSFsoldiers #YogaDiwas