जनसुनवाई में कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं का किया समाधान

Patrika 2024-06-21

Views 39

राजसमंद. जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने डीओआईटीसी वीसी रूम में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई में जिलेभर में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में कुल 37 प्रकरण आए जिनकी कलक्टर ने सुनवाई की। जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट से और उपखंड स्तरीय अधिकारी अपने अपने उपखंड से वीसी के माध्यम से जुड़े। डीओआईटीसी वीसी रूम में उप वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा, एडीएम नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया आदि मौजूद रहे।  

जनसुनवाई के दौरान कलक्टर डॉ भंवर लाल ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आमजन को त्वरित राहत प्रदान की जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो। कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या महत्वपूर्ण है और उसे ध्यानपूर्वक सुनना और उचित समाधान देना हमारी प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति को राहत प्रदान की जा सके।

जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली और पानी की समस्याएं, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, नई नाली निर्माण, चारागाह पर अतिक्रमण, मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई करने, ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने, अवैध खनन पर कार्रवाई करने, चिकित्सा आदि संबंधी प्रकरण आए। कलक्टर ने हर परिवादी को अपने पास बैठ कर उसे गंभीरता से सुन और संबंधित अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के अंत में कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करें और यह सुनिश्चित करें कि उनकी समस्याओं का समाधान समय पर हो। जनसुनवाई से आमजन को अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखने का मौका मिला और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS