देशभर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं योग दिवस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “मोदी योगा कर रहे है,पिछले दस सालो से योगा कर रहे है, वो देश देखता आ रहा है। आज सुबह देखा मुख्यमंत्री योगा कर रहे है, उपमुख्यमंत्री योगा कर रहे है, अच्छी बात है।“
#internationalyogaday2024 #sanjayraut #maharashtra #yogaday