Delhi में गहराया जल संकट, पानी के लिए लग रहीं लंबी कतारें

IANS INDIA 2024-06-20

Views 2

राजधानी दिल्ली में पानी की बूंद बूंद को तरस रहे लोगों का कहना है कि सुबह 5:00 बजे से आ जाओ लाइन में लग जाओ लेकिन इसकी कोई उम्मीद नहीं होती कि हमें पानी मिलेगा। 12:00 बजे 1:00 बजे 2:00 बजे तक लोग पानी का इंतजार करते हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि यहां पर सुबह से लाइन तो लगा लेते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि हमें पानी मिल जाएगा। कभी-कभी लगातार तीन-तीन दिन तक यहां पर सुबह 5:00 बजे से आने के बाद एक टैंकर पानी अगर मिलता है तो उसमें हम छह लोग मिलकर के पानी भरते हैं। वहां पर लेकिन अगर इनको पैसे दिया जाए ड्राइवर को पैसे दिया जाए तो अपको फटाफट पानी मिल जाएगा। लोगों का कहना है कि आज हम लोगों की वह स्थित ऐसी है कि ना घर के हैं ना घाट के। ना कम पर जा पाते हैं ना खाना बनाने का टाइम मिलता है। बस पानी की लगे पीछे लगे रहना पड़ता है। क्योंकि जल ही जीवन है

#watercrisis #tankermafia #delhi #aatishi #delhicm

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS