Varanasi के Kashi Vishwanath Dham में 48% तक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

IANS INDIA 2024-06-20

Views 3

काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या और आय में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन और सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी का समग्र विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है। जनवरी से मई 2023 के मुकाबले 2024 में इसी समान अवधि में शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। वहीं इस अवधि के दौरान धाम की आय में भी 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे, जबकि साल 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले साल 2024 में 9,324,682 श्रद्धालु ज्यादा पहुंचे। मिश्र के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

#Varanasi #kashivishwanathmandir #kashivishwanathtrust #varanasitourism #babavishwanathtemple #kashicorridor

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS