जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नीट मामले में तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम को घेरा है । नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को प्रीतम से प्रीत कभी मनी चाहिए कभी प्रीतम चाहिए । उन्होंने कहा हमारा सवाल यह है की नीट के मामले में सिकंदर यादवेंदु की गिरफ्तारी जो हुई है। नीरज कुमार ने कहा यह कनीय अभियंता था ।इसकी सेवा जल संसाधन विभाग को जांच उपरांत वापस कर दी गई थी । लेकिन जब सैयां भय कोतवाल तो अब डर काहे का । लेकिन जब तेजस्वी तेजस्वी यादव मंत्री बनते हैं तो वह सिकंदर को पुनः नगर विकास विभाग में दानापुर, बिहटा, मसौढ़ी के प्रखंड में ले आए। पटना बुडको के वह सिकंदर बन गए और वह जब पकड़े गए हैं नीट के मामले में और उनके परिजन भी पकड़े हैं तो तेजस्वी यादव की जुबान क्यो नहीं खुलती है । उन्होंने पूछा क्या प्रीतम के परिजन इसमें शामिल है इसलिए आपकी जुबान नहीं खुल रही है।
#NTA #Congress #neet #NeerajKumar #JDU #RJD #TejaswiYadav #SikandarYaduvendra