फलसूंड क्षेत्र के रावतानी नाडी के पास पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन पर लगा वॉल्व बुधवार को टूट गया। जिससे हजारों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत पोकरण के बीलिया हेडवर्क्स से फलसूंड व आगे बालोतरा तक बड़ी पाइपलाइन लगी हुई है। रावतानी नाडी के पास बुधवार को सुबह एयर वॉल्व टूट गया। जिससे तेज बहाव के साथ शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। पानी का दबाव इस कदर था कि रेतीले धोरों में नदी बहने लगी। सूचना पर करीब एक घंटे बाद जलापूर्ति बंद करवाई गई। तब तक तालाब की तरह पानी जमा हो गया। साथ ही फलसूंड क्षेत्र में जलापूर्ति भी बाधित हुई।