बिन बारिश कल-कल करती बही नदी

Patrika 2024-06-19

Views 342

फलसूंड क्षेत्र के रावतानी नाडी के पास पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन पर लगा वॉल्व बुधवार को टूट गया। जिससे हजारों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत पोकरण के बीलिया हेडवर्क्स से फलसूंड व आगे बालोतरा तक बड़ी पाइपलाइन लगी हुई है। रावतानी नाडी के पास बुधवार को सुबह एयर वॉल्व टूट गया। जिससे तेज बहाव के साथ शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। पानी का दबाव इस कदर था कि रेतीले धोरों में नदी बहने लगी। सूचना पर करीब एक घंटे बाद जलापूर्ति बंद करवाई गई। तब तक तालाब की तरह पानी जमा हो गया। साथ ही फलसूंड क्षेत्र में जलापूर्ति भी बाधित हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS