Giriraj Singh ने कहा, 'मुसलमानों ने यह तय कर लिया कि हम वोट नहीं देंगे'

IANS INDIA 2024-06-19

Views 45

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के मुसलमान और यादव के लिए काम नहीं करेंगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने दिल की बात कही है. यह उनकी पीड़ा कह रही है. इतने सालो से वो एमएलसी थे वो सब के लिए करते थे लेकिन उनका दिल टूट गया. गिरिराज सिंह ने कहा मुसलमान मुझे भी वोट नहीं देते हैं। मुसलमान ने यह तय कर लिया कि हम वोट नहीं देंगे तो यह सोची समझी रणनीति है जो सनातन को कमजोर करने का भारत ने गजवा ए हिंद लाने का प्रयास है। और देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने दिल की बात कही है.

#Giriraj Singh #Patna #Sitamarhi #JDU #MP #Devesh Chandra Thakur #No work for muslim and Yadav #MP Devesh Chandra Thakur #Sitamarhi JDU MP #JDU MP Devesh Chandra Thakur #Devesh Chandra Thakur statement #Bihar politics #Bihar #BJP

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS