चेन्नई. तिरुवत्तीयूर के सोमसुंदरम नगर में एक महिला की जान उस समय सांसत में फंस गई जब एक गुस्साई भैंस के सींग में सडक़ पर चल रही महिला की साड़ी फंस गई। महिला को भैंस काफी दूर तक घसीट ले गई और फिर उसे पटक दिया। स्थानीय निवासियों की मदद से उसकी जान बच पाई। इस घटना में बीच बचाव में आए तीन लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने भैंस को पकड़ लिया। जीसीसी के अधिकारियों ने बताया कि तिरुवत्तीयूर घटना में भैंस को पकड़ कर उसे पेरम्बूर मवेशी डिपो में निगरानी में रखा गया है। अभी तक कोई भी व्यक्ति भैंस के स्वामित्व का दावा करने के लिए आगे नहीं आया है। अभी तक जीसीसी ने सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1,117 आवारा मवेशियों को पकड़ कर मवेशी डिपो में रखा है।