EVM ब्लैक बॉक्स है तो Rahul Gandhi को Raebareli से इस्तीफा दे देना चाहिए: Jaiveer Singh

IANS INDIA 2024-06-18

Views 10

वाराणसी पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर कहा, कल राहुल गांधी ने अपनी वायनाड सीट से इस्तीफा दिया है और वहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित किया है उन्होंने कहा लोकतंत्र है चुनाव होगा, चुनाव में जो परिणाम आएगा हम लोग वहां पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे. फिर से परिवार के सदस्य को ही टिकट मिलने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा इंडी गठबंधन के जो भी घटक हैं उन सबको परिवारवाद की बीमारी है. इंडी गठबंधन के जो भी घटक दल हैं वो परिवारवाद से ग्रसित हैं. वहीं राहुल गांधी के द्वारा ईवीएम को ब्लैक बॉक्स कहे जाने पर उन्होंने कहा यहां की ईवीएम को कोई खतरा नही है यह बात भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रमाणित की है. उन्होंने कहा अगर ईवीएम ब्लैक बॉक्स है तो राहुल गांधी को रायबरेली से इस्तीफा दे देना चाहिए.

#EVM #BlackBox #rahulgandhi #wayanad #priyankagandhi #raebareli #indialliance

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS