वाराणसी पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर कहा, कल राहुल गांधी ने अपनी वायनाड सीट से इस्तीफा दिया है और वहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित किया है उन्होंने कहा लोकतंत्र है चुनाव होगा, चुनाव में जो परिणाम आएगा हम लोग वहां पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे. फिर से परिवार के सदस्य को ही टिकट मिलने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा इंडी गठबंधन के जो भी घटक हैं उन सबको परिवारवाद की बीमारी है. इंडी गठबंधन के जो भी घटक दल हैं वो परिवारवाद से ग्रसित हैं. वहीं राहुल गांधी के द्वारा ईवीएम को ब्लैक बॉक्स कहे जाने पर उन्होंने कहा यहां की ईवीएम को कोई खतरा नही है यह बात भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रमाणित की है. उन्होंने कहा अगर ईवीएम ब्लैक बॉक्स है तो राहुल गांधी को रायबरेली से इस्तीफा दे देना चाहिए.
#EVM #BlackBox #rahulgandhi #wayanad #priyankagandhi #raebareli #indialliance