बजट पूर्व व्यापारियों की झलकी पीडा, केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकारें
अजमेर. अब केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकारें यानी ‘डबल इंजन’ सरकार हैं। कर नीति केन्द्र की हो या राज्य सरकार की इनमें रियायत मिलना जरूरी है। वेट घटे व जीएसटी की दरों में पुनर्विचार हो जिससे आम जनता को महंगाई से राहत मिले। कुछ ऐसा ही मानना है व्यापारियों का। उनका कहना है कि बजट में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर नीति में बदलाव की जरूरत है। अन्यथा कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा। राजस्थान पत्रिका ने सोमवार को व्यापारियों से आगामी बजट को लेकर चर्चा की।