eid ul adha : खुदा की बारगाह में झुके सिर, मनाया ईद उल अजहा

Patrika 2024-06-17

Views 76

जोधपुर. त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। जालोरी गेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में सुबह पौने आठ बजे मुख्य नमाज अदा की गई। जहां हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर दुआएं मांगी। नमाज के बाद सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दी। दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी व शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी की मौजूदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी नमाज अदा कराई। मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने कहा कि नमाज के बाद अमन चैन व भाईचारगी की दुआएं की गई। इसके बाद लोगों ने अपने-अपने घर पहुंचकर घर में ही अल्लाह की बारगाह में अपनी कुर्बानी पेश की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS