देशभर में त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा आज मनाया जा रहा है जोधपुर में मुख्य ईद की नमाज जालोरी गेट ईदगाह में अदा की गई जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के चलते यातायात की पुलिस ने भी विशेष व्यवस्था की हैं और यातायात को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही 900 से अधिक पुलिस के जवान लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी के लिए तैनात किए गए हैं. वही ईद के त्यौहार के चलते कल से ही बाजारों में अच्छी - खासी रौनक देखी जा रही है बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे जिसके चलते व्यापारियों में खुशी की लहर है l
#Rajasthan #Jodhpur #Masjid #Bakrid 2024 #Eid al Adha 2024 #eid #Eid Al Adha #Jodhpur #Masjid