ias pre exam : औसत रहा पर्चा, कटऑफ अधिक रहने की संभावना

Patrika 2024-06-16

Views 101

जोधपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को देशभर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा यानी आईएएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया। जोधपुर में परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाए गए, जहां 57 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस साल के प्रश्न पत्र में यूपीएससी का पुराना पैटर्न देखने को मिला। प्रश्न पत्र औसत रहा। ऐसे में कटऑफ अधिक रहने की संभावना है।

परीक्षा दो पारियों में हुई। पहली पारी सुबह 9.30 से 11.30 बजे चली। परीक्षा के लिए 6 हजार 284 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से पहली पारी में 3621 परीक्षा देने पहुंचे। दूसरी पारी दोपहर 2.30 से अपराह्न 4.30 बजे तक थी, जिसमें 21 छात्र-छात्राएं और कम हो गए। एडीएम प्रथम प्रहलाद सहाय नागा के अनुसार परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS