Jharkhand के Sahibganj में चौथी बरसी पर Galwan के शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

IANS INDIA 2024-06-16

Views 3

लद्दाख की गलवान घाटी में 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के दर्जनों जवान शहीद हुए थे। इनमें झारखंड के साहिबगंज जिले के डीहारी गांव के रहने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा भी शामिल थे। आज शहीद कुंदन ओझा की चौथी बरसी है इसको लेकर उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव , डीएफओ मनीष तिवारी के अलावा कई भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। यहां सभी गणमान्य लोगों ने आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया।

#GalwanValley #GalwanMartyrs #Laddakh #indiachinastandoff #galwanindiachinastandoff #lineofactualcontrol

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS