आज देश भर में गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है जिसके चलते बड़ी संख्या में हरिद्वार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है. सिर्फ हर की पौड़ी ही नही तमाम गंगा घाटों पर लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु घर से निकल रहे हैं. सुबह चार बजे से ही स्नान चल रहा है. वहीं लोगों की भारी भीड़ के चलते हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हालांकि प्रशासन नै सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं और मेला क्षेत्र को 7 जोन 13 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है
#Haridwar #Ganga Dussehra 2024 #Ganga snan today #Ganga snan #Haridwar #Ganga #Dussehra #ganga #snan #Ganga #Dussehra #haridwar #haridwar news #uttarakhand