राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत एक तरफ लोगों की मुसीबत का सबब बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत की बिसात भी। बीजेपी लगातार ‘आप’ सरकार पर हमलावर है। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या काफी गंभीर है और यह सब कुछ टैंकर माफिया की वजह से हो रहा है। पानी की चोरी रुक नहीं रही है और आम आदमी पार्टी के विधायक भी इसमें मिले हुए हैं। आज खुद हमारे एक सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मुनक नहर पर जाकर वीडियो बनाया है और बताया है कि हरियाणा से भरपूर मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। AAP सरकार के लोग दिल्ली में खुद अपने स्तर पर कुछ काम नहीं करते सिर्फ आरोप लगा देते हैं। कल 14 अलग-अलग जगहों पर बीजेपी के सभी सांसद इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और दिल्ली सरकार के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसमें दिल्ली की जनता भी हमारे साथ रहेगी।
#Delhiwatercrisis #aapgovernment #delhijalboard #bjp #bjpmpkamaljeetsehrawat #westdelhibjpmp #delhiwatershortage #Yamunariver