Kuwait Bulding Fire News Gorakhpur Uttar Pradesh: दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 49 लोागों की मौत हो गयी थी। जिसमें 45 लोग भारतीय हैं। इन्ही भारतीयों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के जटेपुर उत्तरी के रहने वाले अंगद गुप्ता भी हैं। अंगद अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका शव अभी गोरखपुर नहीं पहुंचा है, घर में मातम है। वन इंडिया हिंदी रिपोर्टर पुनीत श्रीवास्तव ने उनके बेटे व अन्य परिजनों से बात की।
~HT.95~