घर का राशन लेने गए, तो सामान तो पहले जितना ही आया, लेकिन बिल हो गया बड़ा और जेब ज्यादा ढीली. पिछले कुछ समय में साबुन, शैंपू से लेकर आटा, चाय कॉफी सब कछ महंगा (price hike) हो गया है. कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कीमतों में 17% का उछाल आया है. किस प्रोडक्ट का कितना बढ़ा दाम?