केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपने गृह राज्य झारखंड पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि जो कार्यक्रम महिला और बाल विकास से संबंधित चलाए जा रहे हैं उसे जनसहभागिता के साथ पूरा करेंगे और राज्य सरकार से भी अपेक्षा रखते हैं कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जो कार्यक्रम है उसे राज्य के माध्यम से ही नीचे तक ले जा सकते हैं। हम राज्य सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि वो बिना किसी भेदभाव के इसे नीचे तक पहुंचाए ताकि इसका लाभ झारखंड में रहने वाली महिलाएं हों, बच्चे हों या फिर बालिकाएं हों सभी को मिल सके। इसके अलावा झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज जो राज्य के अंदर लोग सुरक्षित नहीं हैं तो निश्चित रूप से हम राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि वह प्रदेश की बेटियों और महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है जिससे राज्य की बदनामी भी हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि अपराधियों के मन में कानून का भय हो।
#Annapurnadevi #unionminister #ministryofwomenandchilddevelopment #Jharkhand #ranchi #jharkhandbjp #Annapurnadeviunionminister