Noida Police ने पकड़ी ई-सिगरेट और गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

IANS INDIA 2024-06-14

Views 1

यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा से बड़ी खबर सामने आई। यहां पुलिस और सीआरटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 2500 प्रतिबंधित ई सिगरेट और 4 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 17A और सेक्टर 18 व डीएलएफ तिराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग के पास रात के वक्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। दोनों तस्कर एक टेंपो में ई सिगरेट की खेप को ठिकाने लगाने के लिए रात में नोएडा की सड़कों पर निकलते थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

#Noidanews #upnews #eciggratte #drugs #Noidasector18 #Noidapolice #crtteamaction

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS