NEET में गड़बड़ी को लेकर IANS से बातचीत में Pawan Khera ने मोदी सरकार को घेरा

IANS INDIA 2024-06-14

Views 3

नीट के रिजल्ट को लेकर छात्र और विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार कह रही है कि परीक्षा में किसी तरह की धांधली नहीं हुई इस सवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिना जांच किए उनको कैसे पता चल गया कि नीट परीक्षा में धोखाधड़ी नहीं हुई है तो फिर क्यों ग्रेस मार्क दिया गया। क्यों फिर कहा गया कि छात्रों को कम समय मिला था इसलिए उनको ग्रेस मार्क दिए गए और क्यों कल सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने जो कहा उस पर भी सवालिया निशान है आपने हर जगह झूठ का सहारा लिया अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो 67 बच्चों को 720 में से 720 कैसे मिल गए। वहीं कुवैत अग्निकांड में भारतीयों की मौत और उनके शवों को भारत लाए जाने पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है जिसमें हमारे कई भारतीयों के नागरिकों की जलकर मौत हो गई है तमाम परिवारों को हृदय से संवेदना है। हम इस पर राजनीति न करना चाहते हैं और ना ही होनी चाहिए। हम सबको मिलकर उन परिवारों के लिए आगे क्या कदम उठाया जाए यह सोचना चाहिए।

#Pawankhera #congress #neetresult #supremecourt #modigovernment #Kuwait #kuwaitfireaccident #neetgracemarks

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS