US फेडरल रिजर्व(US Federal Reserve) ने इस बार भी ब्याज दर (interest rates) में कोई बदलाव नहीं किया. यानी लगातार 7वीं बार पॉलिसी रेट (policy rates) 5.25% से 5.5% की रेंज में बरकरार रहेंगे. हालांकि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिया है कि इस साल दरों में 1 रेट कट मुमकिन है.