Exclusive: ‘Munjya’ एक्ट्रेस Sharvari Wagh ने शेयर किया इंडस्ट्री experience

IANS INDIA 2024-06-12

Views 57

'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने आईएएनएस से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “जैसे ही मुझे कहानी मिली, मुझे पता था कि मुझे फिल्म का हिस्सा बनना है। मैंने निर्देशक आदित्य सरपोतदार से बात की और उन्हें अपनी महाराष्ट्रीयन जड़ों और फिल्म का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा के बारे में बताया।“ उन्होंने सोशल मीडिया मान्यता पर भी खुलकर अपने विचार रखे और सोशल मीडिया पर अच्छाई और बुराई दोनों का स्थान होने के बारे में बात की। शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज अभिनीत सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म 'मुंज्या' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को फैन्स से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.

#SharvariWagh #Munjya #SharvariWaghinterview #exclusiveinterview #SharvariWaghlatestvideo #MonaSingh #AbhayVerma #folklore #mythology #sharwariwaghviralvideo #munjyarealstory #munjyafullmovie #viralvideo #celebrity

Share This Video


Download

  
Report form