जम्मू कश्मीर (jammu kashmir Attack) के रियासी (Reasi Attack) में श्रद्धालु बस को दहशतगर्दों द्वारा निशाना बनाने के बाद बीते 11 जून को कठुआ (kathua attack) में एक और हमला हुआ है. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है और एक दहशतगर्द पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. इतना ही नहीं, रियासी और कठुआ के बाद अब दहशतगर्दों ने डोडा (Doda Attack) पर भी हमला किया है.
#dodaencounter #kathuahamla #jammukashmirattack
~PR.270~HT.101~HT.95~