मोदी कैबिनेट 3.0 में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का पदभार संभालने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास आठवले ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने तीसरी बार ये मंत्रालय संभाला है। मेरे ऊपर मोदी जी ने विश्वास जताया इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और मोदी जी का जो 100 दिन का रोड मैप है उसको इंप्लीमेंट करने का काम फिर से चालू हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को बधाई देने और उस पर पीएम मोदी के रिप्लाई पर आठवले ने कहा कि 2014 में मोदी साहब प्रधानमंत्री बने थे तब अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को प्रधानमंत्री ने बुलाया था उसमें पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ को भी बुलाया था तो हमारे मन में अहंकार नहीं है। पाकिस्तान से हमें केवल इतना ही कहना है जो पाक अधिकृत कश्मीर है वह हमारे हवाले कर दो और आतंकवाद को खत्म करो। ये बातें अगर हो जाएंगी तो भारत के साथ दोस्ती करने से पाकिस्तान को फायदा होगा।
#Modicabinet3.0 #republicanpartyofindia #ramdasathawale #pmmodi #Pakistan #shehbazsharif #Nawazsharif #indiapakistanrelations