IANS से Exclusive बातचीत में Sunil Chhetri ने Ronaldo की जमकर की तारीफ

IANS INDIA 2024-06-11

Views 4

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि मुझे उम्मीद है कि रोनाल्डो ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे। मैं उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। हो सकता है कि वह उतनी तेजी से टर्नअराउंड और डिफेंसिव न खेल पाएं, लेकिन जब आपको आधा मौका मिलता है, तो शायद दुनिया में उनके जितना खतरनाक खिलाड़ी दूसरा कोई नहीं होगा। इसलिए मुझे लगता है कि एक प्रशंसक के तौर पर, जिसने पिछले 20 सालों में उनसे बहुत कुछ सीखा है, मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें मैदान पर और भी ज्यादा समय तक देख पाएंगे। रोनाल्डो का होना हमेशा आपको विपक्षी के ऊपर एक बढ़त दिलाता है क्योंकि वो हाफ चांस को भी गोल मं कन्वर्ट करना अच्छे से जानते हैं।

#Sunilchhetri #indianfootballteam #indianfootballer #indianfootballteamcaptain #christianoronaldo #Ronaldofootball #sunilchhetriinterview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS