6 जून के दिन कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना हुई. बॉलीवुड क्वीन कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है. कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है. इसी बीच कुलविंदर कौर के समर्थन में किसान नेता समेत कई लोग आ गए हैं. किसान संगठन से लेकर बिजनेसमैन और कई उद्योगपति कुलविंदर कौर को नौकरी, रुपयों और फ्री कानूनी मदद जैसे ऑफर दे रहे हैं.
kangana ranaut slap news,kangana ranaut,kangana ranaut news,kangana ranaut slapped,kangana ranaut slap video,kulwinder kaur,kulwinder kaur slaps kagna ranaut,kangana ranaut latest news,kangana ranaut slap,kulwinder kaur cisf slap,kangana ranaut slaps,kangana ranaut video,kangana ranaut viral video,kangana ranaut interview,kangana ranaut controversy,kangana ranaut movies,who is kulvinder kaur,kangana ranaut slapped by cisf guard
#kanganaranaut #cisf #KulwinderKaur
#veerkaur #KulwinderKaurmother #kisanandolan #kanganatweet #kanganaranautslap #mandi #delhi
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.121~