VIDEO: गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से खुले स्कूल, बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी

Patrika 2024-06-11

Views 110

चेन्नई. ग्रीष्म अवकाश की लंबी छुट्टियों के बाद तमिलनाडु में सोमवार को स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई। करीब दो माह तक छुट्टियां मनाने के बाद सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाते दिखे। वहीं एक दूसरे साथी से मिलने पर बच्चे खुश भी दिखे। स्कूल खुलने पर पहुंचे बच्चों ने पहले दिन जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने अपने दोस्तों से गर्मी की छुट्टियों में की गई मस्ती को शेयर किया। पहले ही दिन स्कूलों में भी छुट्टी के समय तक मस्ती का आलम रहा।

साफ सफाई का काम पूरा

तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत को सफल बनाने के लिए स्कूलों के लिए विभिन्न उपाय किए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग एवं प्रधान शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी स्कूल प्रधानाध्यापकों के माध्यम से स्टाफ को दी गई। स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को स्कूल में वापस लाने के लिए विभिन्न उपाय करने की सलाह दी है। इसमें स्कूलों की सफाई करने, झाडि़यों को हटाने, स्कूल में छात्रों द्वारा उपयोग की जाने वाली सभी सामग्रियों को साफ करने जैसी कई सलाह दी गई थी। इसके चलते पिछले 2 दिनों से स्कूलों की सफाई का काम चल रहा था। पहले दिन स्कूल आने वाले छात्रों को उनकी संबंधित कक्षाओं के लिए किताबें उपलब्ध कराने के लिए भी आवश्यक उपाय किए गए।

वीरान पड़े थे स्कूल

छात्रों की छुट्टियों के दौरान स्कूल वीरान थे। स्कूलों के फिर से खुलने के साथ रौनक लौट आई है। इस प्रकार, तिरुपुर जिले में 1,822 स्कूल सोमवार को खुले और छात्र सुबह उत्साहपूर्वक स्कूल आए।

फूल माला पहनाई और मिठाई खिलाया

छात्रों के स्वागत के लिए रामनाथपुरम जिले के परमक्कुडी में भरतियार मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल गुना और जयशंकर ने छात्रों को गुलाब और मिठाई देकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इसी तरह मईलादुतुरै के डीपीडीआर नेशनल प्राइमरी स्कूल में नए प्रवेश वाले पहली कक्षा के छात्रों को एक पंक्ति में खड़ा किया गया, शिक्षकों ने आरती उतारी और उनके माथे पर तिलक लगाया, फूल छिडक़े और माला पहनाई और उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षाओं में ले जाकर शिक्षक की गोद में बैठाकर धान पर अक्षर लिखवाकर पढ़ाई शुरू की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS