Modi Cabinet में मंत्रालय के बंटवारे पर Sanjay Singh ने कहा, घटक दलों को समाप्त करने की शुरुआत हो गई

IANS INDIA 2024-06-11

Views 4

एनडीए की सरकार बनने के बाद 10 जून को पीएम मोदी ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया हैI आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा यह पहला संकेत है बीजेपी की जो कार्य शैली है, घटक दलों को समाप्त करना मंत्रालय के बंटवारे के बाद उसकी शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा जब ये लोग नवीन पटनायक के साथ थे तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया. उद्धव ठाकरे का तीर कमान चुराया, शरद पवार की घड़ी चुरा ली. मध्य प्रदेश में सरकार गिराई इन्होंने पार्टियों को तोड़ा है दस साल में I उन्होंने कहा एनडीए के घटक दलों को जो झुनझुना मंत्रालय दिया है उसका अब अगला चरण इन पार्टियों को खत्म करने का होगा. संजय सिंह ने कहा अगर गलती से बीजेपी का स्पीकर बन गया तो तीन खतरा होगा. संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएगीं, एनडीए के घटक दलों को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलाया जाएगा I

#SanjaySingh #AAP #ModiCabinet2024 #BJP #Modi3.0Cabinet #DelhiPolitics

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS