घाटों को साफ करवाकर दिया स्वच्छता का संदेश, की झाडिय़ों की कटाई

Patrika 2024-06-07

Views 57

स्वर्णनगरी की ऐतिहासिक गड़ीसर झील पर रविवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, महिला बाल विकास अधिकारी अशोक गोयल, अधिशासी अभियंता प्रशांत टाटू, सहायक अभियंता एसबीएम रेशुसिंह व धर्मेन्द्र यादव, पार्षद सुमार खान, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के विमल गोपा, अरविन्द व्यास, दिनेश व्यास, मनीष व्यास पोलजी, सुलभ इंटरनेशनल के मनोज कुमार व उनकी टीम के सदस्यों ने श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत की। दुर्गवासी जैसलमेर टीम, खेल अधिकारी टीम के सदस्यों एवं नगर परिषद की टीम ने गड़ीसर के उत्तरी व पश्चिमी घाटों पर झाडिय़ों की कटाई कर मुख्य घाटों को साफ करवाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS