ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में कनाडा और आयरलैंड आमने सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है। मैच शुरू होने से पहले आयरलैंड और कनाडा के क्रिकेट फैन्स काफी जोश में दिखाई दिए। दोनों टीमों के फैन्स अपनी अपनी टीम की जर्सी पहनकर चीयर करने पहुंचे। फैन्स और दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
#canadavsirelandmatchprediction #canadavsirelandmatchtime, #canadavsirelandmatch #canadavsirelandgametime