लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए फिर एक बार केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. दिल्ली के संसद भवन में सांसदों की बैठक की आयोजित की गई I इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा इंडी अलायंस वालों ने इस चुनाव में फेक न्यूज में एक्सपर्टाइज कर लिया है, डबल पीएचडी कर लिया है I उन्होंने कहा वो शायद इसका भरपूर उपयोग करेंगे, लेकिन हम कृपा करके इन चीजों से दूर रहे, अफवाहों से दूर रहें I पीएम ने कहा यहां जो टीम बैठी है वो अनुभवी टीम है और मुझे भी सही सलाह देने वाली टीम है इसलिए टीम मिलकर के बहुत सही निर्णय करने वाली है I पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा विकसित भारत का संकल्प लेकर के हम चले हैं और मेरा पल- पल देश के नाम पर है 24X7 अवेलेबल हूं
#NarendraModi #NitishKumar #ModiNitish #NitishtouchingModifeet #NitishModigovernment #RajnathSingh #NDAMeeting #NDAParliamentaryPartymeeting #NDA #Congress #IndiAlliance