लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए फिर एक बार केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. दिल्ली के संसद भवन में सांसदों की बैठक की आयोजित की गई I इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा हमारे संस्कार ऐसे हैं कि विजय की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं. हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है. ये हमारे संस्कार हैं. पीएम ने कहा आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए. फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए, पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है I पीएम मोदी ने कहा 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई, उन्होंने कहा कांग्रेस के 2014, 2019 और 2024 के चुनाव को जोड़ा जाए तो तीन चुनाव में जितनी सीटें मिली हैं उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली है I
#NarendraModi #NitishKumar #ModiNitish #NitishtouchingModifeet #NitishModigovernment #RajnathSingh #NDAMeeting #NDAParliamentaryPartymeeting #NDA #Congress