ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या के मौके पर जिले भर में आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। स्वर्णनगरी सहित जिले भर में शनि मंदिरों में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के गड़ीसर मार्ग स्थित शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू कर दी। शाम को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।