Ayodhya से जीते सपा के Awdhesh Prasad ने IANS से कहा, ‘बीजेपी के पतन की शुरूआत अयोध्या से हुई’

IANS INDIA 2024-06-06

Views 16

लोकसभा चुनाव परिणामों में सियासी रूप से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त नुकसान हुआ जबकि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अयोध्या से चुने गए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि राम को लाने वाली बीजेपी नहीं है। राम अनादि काल से हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं। इनकी सब कलई खुल गई है। बीजेपी के पतन की शुरुआत अयोध्या से हुई है। आगामी दिनों में लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओ पर खरा उतरने का संकल्प है।

#Loksabhaelection2024 #upelectionresult #uttarpradesh #ayodhya #awdheshprasad #bjp #samajwadiparty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS