4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। असम में बीजेपी ने 9 जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की। एनडीए सरकार को जनादेश मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से जुड़ी अटकलों को लेकर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि ये जनादेश बीजेपी के खिलाफ है क्योंकि वो 400 पार की बात कर रहे थे। नैतिक आधार पर ये इंडी गठबंधन की जीत है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को सोचना होगा कि देश क्या चाहता है। वहीं कांग्रेस के तीन सीट जीतने पर भूपेन बोरा ने कहा कि मैंने समिति को बताया था कि ये तीनों बेहद मजबूत उम्मीदवार हैं। कांग्रेस हाईकमान ने मुझसे सलाह मांगी थी कि इन्हें कहां से चुनाव लड़वाया जाए और उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #congress #bhupenbora #chandrababunaidu #nitishkumar #indialliance