हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जैसा मैंने कहा पूरे चुनाव में, हरियाणा में कौन से पक्ष की लहर चल रही है और वैसे ही नतीजे भी हैं जब एग्जिट पोल में, आप आए थे तब मैंने कहा था कि एग्जिट पोल में नहीं, पब्लिक पोल में दिखेंगे पब्लिक पोल जो कहेगी उसको स्वीकार कर लेंगे और रुझान वैसे ही आ रहे हैं जैसी हमारी उम्मीद थी। लोगों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस को समर्थन दिया है”