लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन इंडिया गठबंधन भी अच्छी स्थिति में है। इस बीच मतगणना को लेकर सपा के सांसद एसटी हसन ने कहा है कि एग्जिट पोल्स को हमने नकारा था। हमें लगता है कि एग्जिट पोल्स करने वालों पर भी बहुत प्रेशर था और उनको भी किसी बात का खौफ और डर था। हमने कहा था कि इसके उल्टे नतीजे आने जा रहे हैं और वही होगा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है लोगों ने एनडीए को नकार दिया है।
#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #STHasan #SamajwadiParty #NDA #INDIAlliance #uttarpradesh