शहर के वार्ड नंबर 23 की महिलाएं सोमवार को पानी की समस्या लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची। इस दौरान बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले ढाई महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। इसके कारण मजबूरी में उनको सूचना केंद्र से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। सरकारी टैंकर से पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन टैंकर चालक केवल पार्षद के जानकार लोगों को ही पानी पहुंचा रहा है।