लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार को प्रचंड बहुमत मिलता देख विपक्ष में निराशा है| तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि, हमने देश में बेरोजगारी समाप्त करने की बात कही, देश में महंगाई कम करने की बात कही, देश की अर्थव्यवस्था कैसे उठे इसको लेकर हमने कार्ययोजना बनाई हमने किसानों के दर्द को भी उस वचन पत्र में कहा और इसको सुधारने के लिए समाधान दिया ऐसा एक क्षेत्र नही हैं जिसमें 5न्याय और 25गारंटियों की बात नही हुई हो
#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #JituPatwari #MadhyaPradesh #Bhopal #Congress, #CongressManifesto2024 #INDIAlliance #NDA