अशोक जी अमृतसर में भारत पाकिस्तान की सरहद पर तैनात भारतीय सेना के बहादुर सिपाही है।दिसंबर 2022 में रनिंग करते समय उनके घुटने में चोट लगी थी।अप्रैल 2024 में उन्होंने इंदौर आकर ACL और मेनिस्कस सर्जरी करवाई। सर्जरी किए हुए अभी सिर्फ 48 दिन हुए है और अशोक जी को 80% फायदा हो गया है।