बेतरतीब वाहनों को किया व्यवस्थित, संभावित दुर्घटनाओं को रोकथाम की कवायद

Patrika 2024-06-03

Views 21

प्रतापगढ़. जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़े रहने वाले बेतरतीब वाहनों को व्यवस्थित करवाने एवं संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से आज विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत यातायात पुलिस की ओर से यहां खड़े वाहनों को हटवाते हुए हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी ईश्वरलाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार और परिसर से लगते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहनों का बेतरतीब जमावड़ा रहता है। जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो के परिजन वाहनों को पार्किंग में नहीं खड़ा कर इधर-उधर खड़ा कर देते हैं। ऐसे में कई बार जिला चिकित्सालय में मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस और अन्य वाहनों को भी रास्ता नहीं मिलता है। जिससे मरीजों की जान पर संकट बन आता है। चिकित्सालय प्रशासन के आग्रह पर यातायात पुलिस ने ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया। यहां खड़े वाहन चालकों को हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह वाहन खड़े करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा। यहां पर जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से स्थाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है जिससे पार्किंग व्यवस्था सुचारू बनी रह सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS