Indi Alliance पर Hardeep Singh Puri का कटाक्ष बोले, 'पांच दिन में अलग अलग PM बनाना चाहते हैं'

IANS INDIA 2024-06-02

Views 29

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा इंडी अलायंस वाले हैं क्या पहले तो उनका कोई प्रोग्राम नहीं था उन्होंने कोई सीट एडजेस्टमेंट नहीं की वो प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे I उन्होंने कहा हफ्ते में सात दिन होते हैं उनमें से पांच दिन में वो अलग अलग प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं I उन्होंने कहा एग्जिट पोल के जो आंकड़े आ रहे हैं उनके अनुसार आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में एक भी सीट नहीं आ रही है I हरदीप सिंह पुरी ने कहा उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है I उन्होंने कहा जब पार्लियामेंट नहीं होता तो वो स्पेन या थाईलैंड चले जाते हैं I

#HardeepSingh #RahulGandhi #Politics #BJP #ExitPoll #LokSabhaElection2024 #Punjab #PunjabLokSabhaSeat #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #Congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS