कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में महिला सुरक्षा और प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अलका ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने आज तक प्रज्वल रेवन्ना के बारे में कुछ नहीं कहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 1 मई को लेटर लिखा था, प्रज्ववल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए जर्मनी से सहयोग करने के लिए मदद मांगी। लेकिन प्रधानमंत्री ने उस पत्र पर कुछ नहीं कहा। कुछ दिन बाद भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूछा कि आज तक आपने उस पत्र पर कुछ नहीं किया। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री जी से जवाब मांगा। लेकिन उसके बाद भी आज तक प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं बोले। पूरी कांग्रेस के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी ने प्रधानमंत्री जी सवाल पूछा लेकिन उनकी चुप्पी अभी तक नहीं टूटी।
#AlkaLamba #Congress #PrajwalRevanna, #BetiBachaoBetiPadhao #KarnatakaCM #RahulGandhi