Delhi Fire Safety Dept के Director Atul Garg ने IANS को बताया क्यों बढ़ रहीं आग लगने की घटनाएं

IANS INDIA 2024-05-30

Views 182

दिल्ली फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं की संख्या अचानक बढ़ने को लेकर कहा कि इस बार जो संख्या है वह बीते साल से अधिक है। जब सर्दियां आती है तो कॉल कम होती हैं लेकिन गर्मियों में कॉल ज्यादा आती हैं। इस बार संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, बढ़ती तो हमेशा है लेकिन पहले 160 कॉल थीं मगर अब ये 200 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इसके अलावा खड़ी या चलती गाड़ी में आग लगने की घटनाओं को लेकर आईएएनएस से बातचीत में अतुल गर्ग ने कहा कि आप जब गर्म हो रहे हैं, गाड़ी आपकी खड़ी हुई है। उसके ऊपर सूरज की रोशनी पड़ रही है। टेंपरेचर ऊपर जा रहा है और फिर आप इसे स्टार्ट करते हैं। बाहर गर्मी है और आप फुल कैपेसिटी पर एसी चला देते हैं तो बाहर से गर्मी और अंदर से भी गर्मी हो जाती है जिसकी वजह से आग लगने की घटना होती है लेकिन कई बार वायरिंग में भी प्रॉब्लम हो जाती है। कार और बस के लिए नहीं किसी भी इक्विपमेंट के लिए यह चीज होती है। घरों के अंदर भी ऐसी बाहर लगा हुआ है और ऊपर से सूरज की रोशनी पड़ रही है और आप उसे चला रहे हैं कहीं से भी छोटा डिस्टरबेंस इलेक्ट्रिक में आता है तो ऐसी दिक्कत है पैदा होती है।

#Delhi #DelhiFire #Atulgarg #DelhiFireDepartment #Carshortcircuit #DelhiFireBrigade #Firebrigade

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS