बालकों का 95.36 प्रतिशत व बालिकाओं का परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा
सिरोही. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। परिणाम आते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कम अंक आने पर कुछ के चेहरे पर उदासीनता भी देखने को मिली। इस बार सिरोही जिले का परिणाम 94.99 प्रतिशत रहा। सिरोही जिला प्रदेश में 11वें पायदान पर रहा। जिसमें बालकों का 95.36 प्रतिशत व बालिकाओं का परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा। इस बार 11697 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 11427 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 5848 प्रथम श्रेणी से, 4321 द्वितीय श्रेणी से, 686 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।