अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं का नतीजा घोषित कर दिया। बोर्ड कार्यालय में प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने शाम 5 बजे कम्प्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया। दसवीं का कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा है। यह पिछले साल से 2.54 प्रतिशत ज्यादा है। प्रवेशिका का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा है। बेटियों ने 12वीं की तरह 10वीं के परिणाम में भी बाजी मारी है। छात्राओं का परिणाम 93.46 और छात्राें का परिणाम 92.64 प्रतिशत रहा है। छात्राओं ने 0.82 प्रतिशत के साथ बाजी मारी है। 27 हजार 797 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक कराई गई थी। इस दौरान सचिव कैलाशचंद्र शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपसचिव राजेंद्र प्रसाद पारीक आदि मौजूद रहे।