गोरक्षक बिग्गाजी: राजस्थान के वीर योद्धा की बलिदान गाथा। #shortsfeed2024 #ytshort #rajput #jaat

Sanatan Family 2024-05-29

Views 4

गोरक्षक बिग्गाजी: राजस्थान के वीर योद्धा की बलिदान गाथा।
"Protector of Cows: The Sacrificial Tale of Rajasthan's Brave Warrior Biggaji.

#shortsfeed2024 #ytshort #rajput #jaat

राजस्थान के वीर बिग्गाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। एक बार, अपने ससुराल में साले की शादी में गए हुए बिग्गाजी को ब्राह्मणों की कुछ औरतों ने बताया कि मुसलमानों ने उनकी सारी गायों को छीन लिया है और उन्हें जंगल की ओर ले गए हैं। इस पर बिग्गाजी का खून खौल उठा। अपने अस्त्र-शस्त्र लेकर, साथी सावलदास पहलवान और अन्य साथियों सहित, बिग्गाजी सफेद घोड़ी पर सवार होकर मालासर से रवाना हुए। जेतारण में उनका सामना लुटेरे मुसलमानों से हुआ। दोनों के बीच घोर युद्ध हुआ, जिसमें बिग्गाजी ने अनेक शत्रुओं का वध किया। युद्ध में राठों को पराजित कर, उन्होंने सारी गायें वापस ले लीं। लेकिन एक बछड़े को बचाने के प्रयास में, धोखे से पीछे से हमला कर एक राठ ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। जानिए इस वीर गाथा के दूसरे भाग के लिए और अधिक, सिर्फ हमारे साथ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS