‘पत्रिका’ का अमृतम जलम अभियान : गगवाना में रपट की खुदाई में जुटे लोग
अजमेर. जलाशयों में बरसात के पानी की आवक और मवेशियों, कृषि के लिए जल संरक्षण को लेकर रविवार को गगवाना में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ रपट की खुदाई कर पुण्य कमाया। ‘राजस्थान पत्रिका’ के अमृतम जलम अभियान में लोगों ने पूरे जोश के साथ भागीदारी निभाई। महिला-पुरुष गैंती, तगारी, फावड़े लेकर जलाशयों पर पहुंचे। जनप्रतिनिधि और कई संगठनों के पदाधिकारी भी इस पुनीत कार्य में भागीदार बने।